XtGem Forum catalog
0UXyTs
,
कहानियां:संघर्षपूर्ण सफल इंसानों की INTERNET ज्ञान बुकघर से शुरू करे ये बिजनेसAll IN ONEAbout MePRIVACY POLICYDisclaimer
YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
Googlephil 1


इस प्यार के मौसम में आप भी चुन सकते हैं अपना हमसफर, आज ही रजिस्टर करें Shaadi.com पर
कहानियां : संघर्षपूर्ण सफ़र का सफल इंसानों की कहानिया, यहॉ क्लिक कीजिये।

English सीखें बहुत ही आसानी से इस ऐप से

नमस्ते दोस्तों, अगर अंग्रेजी आपकी कमजोरी
है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही अच्छा
साबित हो सकता है। आज हम अंग्रेजी सीखने
के बारे में बात करने वाले हैं।
आज के जमाने में अगर आपकी इंगलिश अच्छी नहीं
कै तो हो सकता है की आपको वो वैल्यू ना
मिले जिसके आप हकदार हो। लेकिन इससे कुछ
फर्क नहीं पडता। वैसे तो आप इंग्लिश सीखने के
लिए आप चाहे तो ट्यूशन ले सकते हैं। आपको ऐसे
बहुत सारे कोचिंग संस्थान भी मिल जायेंगे
जो आपको अच्छी इंग्लिश सीखा सकते हैं।
लेकिन इसमें आपको थोडी जेब की तरफ भी
देखना पड सकता है।
और अगर जेब थोडी हल्की है और फिर भी
इंग्लिश सीखना चाहते हो तो हमारे बात
मान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो अपने
आसपास के वातावरण को ऐसा रखें की
आपकी ज्यादा से ज्यादा बातचीत इंग्लिश
में हो और दूसरा यह की आप अपने फोन पर एक
ऐप डाउनलोड कर लीजिए। जो आपको
बोलने का तरीका और इंग्लिश से जुडी हर
चीज का ज्ञान कराये।
वैसे इंग्लिश के लिए गूगल प्ले स्टोर पर आपको
बहुत सारे काम के ऐप मिल जायेंगे। लेकिन अब
शुरुआत से अंत तक अच्छी तरह से करना है तो
आपको हम एक ऐप के बारे में बताते हैं। उसे ऐप
का नाम है Hello English. आप इस ऐप को
डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप से
मदद लेते हैं तो आप यकीनन इंग्लिश सीख
जायेंगे।
इस ऐप का यूज करना भी बहुत ही आसान है।
हम आपको बता देते हैं।
सबसे पहले तो आपको Hello English ऐप को ओपन
करना है। जैसे ही ये ओपन होगा तो ये आपसे
पूछेगा की आपको इंग्लिश कैसे भाषा के साथ
मिलकर सीखनी है। वहां से अपनी भाषा
को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको
अपना प्रोफाइल फोटो पसंद करना
होगा। ये करने के बाद आपसे पूछा जायेगा
की आप इंग्लिश किस मकसद के लिए सीखना
चाहते हो। आपको वहां पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे
आपको उनमें से सिलेक्ट करना है।
इसके बाद जैसे एक दो और सवालों के जवाब देने
है और बस आपकी इंगलिश सीखनी शुरू हो
जायेगी। आपको हर रोज नये नये पाठ मिलेंगे
सीखने के लिए जिससे आप अपनी इंग्लिश को
बहुत ही तेज कर सकते हो।

Back to posts
This post has no comments - be the first one!

UNDER MAINTENANCE

Ads bennor 4


All MLM CLASSIFIEDS





YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
CONTACT :
call SMS/WHATSAPP me

Thank you for visiting my site

United States
© APPVILLA.MOBIE.IN 2025