अब फेसबुक लाइव वीडियो से भी
कमा सकेंगे खूब सारा पैसा
अब तक तो आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब जैसी
साइटों से पैसा कमा रहे थे। लेकिन अब आप
फेसबुक के जरिए भी पैसा कमा सकोगे। इसी
की जानकारी आज हम आप तक पहुंचा रहें हैं।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है,
फेसबुक भी आप सभी के लिए
पैसे कमाने का जरिया लेकर आ रहा है। अगर
आपके पास एक फेसबुक पेज है और उस पेज पर आपके
पास लाखों फोलोइंग फैंस है तो आप सोच
लो की आप की तो बले बले हो गयी।
देखी गई कुछ खबरों के अनुसार फेसबुक एक ऐसा
कदम ले रहा जिसमें आप अपने लाइव विडियो
स्ट्रीम के कुछ समय अंतराल उसमें एड्स लगा
सकोगे। यानी की जैसा आप अपने टीवी के
अन्दर किसी भी प्रोग्राम के अंदर देखते हो।
वैसे ही इसमें भी होगा। फर्क सिर्फ इतना
होगा की टीवी में एड आपको 5-7 मिनट
की मिलती है और यहां पर केवल 15 सैकड़ों
की मिलेगी।
फेसबुक ने इसके लिए भी कुछ नियम व शर्तें
बनायी हैं। जिनके बिना आप पैसे नहीं कमा
सकते। पहली शर्त तो ये ही है की अगर आपके
फेसबुक पेज पर कम से कम 2000 लाइक हैं तो आप
इसका लाभ ले सकते हैं। और इसके अलावा भी एक
शर्त ओर है की आपकी लाइव विडियो को
देखने वाले कम से कम 300 जरूर हो यानी की
आपको कम से कम 300 Viewers की भी जरूरत
होगी।
आपको एक बात और बता दे की जब आपकी
लाइव विडियो स्ट्रीम होगी तो हर 5
मिनट के बाद ही उसमें एक 15 Second की एक
Advertising Ad दिखेगी। जिसका रेवेन्यू
आपको मिलेगा। फेसबुक ने रेवेन्यू के बारे में भी
बताया है। आपके कुल रेवेन्यू में से आपको 55
प्रतिशत ही मिलेगा और बाकी का 45
प्रतिशत फेसबुक खुद अपने पास रखेगा। यानी
की ये बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही होगा।