अब अगर आपका स्मार्टफोन खराब
हो गया है तो आपको परेशान
होने की जरूरत नहीं है। आपको
अपने फोन या फिर कीबोर्ड
या माउस को कचरे में भी फेंकने
की जरूरत नहीं है। आप इनके जरिए
भी कमाई कर सकते हैं। जल्दी ही
दिल्ली में कई जगहों पर
आपको इन चीजों के बदले में अच्छे पैसे
मिल सकते हैं। कनॉट प्लेस में देश की
पहली कचरा वेंडिंग मशीन लग
चुकी है। इस मशीन को केंद्र
सरकार और नई दिल्ली नगर
पालिका परिषद के सहयोग से
एक स्टार्ट-अप कंपनी ने लगाया
है। कंपनी ने न्यूयॉर्क की तर्ज पर
इस योजना को अपने हाथ में
लिया है।
आपको बता दें कि इस कचरा
वेंडिंग मशीन में केवल फोन, माउस,
हेडफोन या फिर कीबोर्ड के
बदले ही पैसे नहीं मिलते हैं. बल्कि
प्लास्टिक की बोतल डालने पर
भी पैसे मिलेंगे। प्लास्टिक की
बोतल मशीन में डालने पर 2 रूपये
मिलेंगे। अभी ई कचरा यानि
की
मोबाइल या फिर कंप्यूटर
पार्ट्स के बदले में कितने पैसे मिलेंगे
इस बारे में अभी कोई
जानकारी नहीं है। कंपनी का
कहना है कि वो अभी इस मॉडल
पर काम कर रही है। मशीन के
पूरी तरह से लगने के बाद ही कचरे
के बदले मिलने वाले पैसे के बारे में
बताया जा सकेगा।
खास बात ये है कि पानी की
बोतल को मशीन में डालने के
बाद आप फिंगर प्रिंट से अपना
अकाउंट भी चला सकते हैं। अकाउंट
एक्सेस करने के लिए मोबाइल में
वेंडिंग मशीन की कंपनी का
एप्लीकेशन डाउनलोड करना
होगा। जितनी बार आप कोई
कचरा इस मशीन में डालेंगे उसके पैसे
आपके ई वॉलेट में जमा होते रहेंगे।
कंपनी से मिले स्मार्ट कार्ड को
मशीन में लगा कर आप ई-वॉलेट से
पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें
कि ये कंपनी फिल्मों के टिकट
भी आसानी से मुहैया कराएगी।
ई-कचरा वेडिंग मशीन में फ्री
वाई फाई के लिए राउटर
लगाया गया है। इसके जरिए
आसपास के लोगों को फ्री में
इंटरनेट की सुविधा भी दी
जाएगी। गौरतलब है कि
फिलहाल कनॉट प्लेस सर्कल में
टाटा की तरफ से फ्री में इंटरनेट
दिया जाता है। तो दोस्तों
है न ये काम की खबर