0UXyTs
,
कहानियां:संघर्षपूर्ण सफल इंसानों की INTERNET ज्ञान बुकघर से शुरू करे ये बिजनेसAll IN ONEAbout MePRIVACY POLICYDisclaimer
YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
सिर्फ 99 रुपये खर्च कर करोड़ों में करें कमाई…
हर किसी
का सपना होता है कि वो घर
बैठे बैठे करोड़ों रुपये में कमाई कर
दे। इसके लिए आप इंटरनेट पर भी
काफी सर्च करते हैं। लेकिन जिस
बेस्ट होम बिजनेस का फंडा हम
आपको बताने जा रहे है, यकीन
मानिए आपके लिए ये बेहद ही
फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसके लिए आपके पास मजह इंटरनेट
होना जरूरी है और आपकी पॉकेट
में 99 रुपये होना भी जरूरी है।
अब सवाल ये खड़ा होता है कि
आखिर कैसे आप महज 99 रुपये से
करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। इसके
लिए सबसे आसान तरीका है
अपनी वेबसाइट को रजिस्टर्ड
कराकर पैसे कमाना। दरअसल आप
अपनी वेबसाइट का का नाम
महज बुक कराकर ही ये सब कुछ कर
सकते हैं। आपको यहां खास बात ये
बता दें कि पिछले कुछ सालों से ये
बिजनेस खूब चल रहा है।
आगे आपको ये भी बताएंगे कि
आखिर किस तरह से वेबसाइट के
नाम रजिस्टर करवाकर ही
लोगों ने लाखों और करोडो़ं
रुपये कमा लिए हैं। लेकिन उससे पहले
आपको बता देते हैं कि आखिर
किस तरह से आप वेबसाइट
रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। इसके
लिए सबसे पहले आपको डोमेन नेम
बुक कराना होगा। जोमेन नेम
बुक कराने का मतलब हुआ है कि इसके
बाद दुनिया में कोई भी आपके
नाम की वेबसाइट को तैयार
नहीं कर पाएगा। इसके अलावा
ये करने का सबसे कम खर्च 99 रुपये है।
अब आपको बताते हैं कि इस
फॉर्मूले से अब तक कितने लोग
करोड़पति बन चुके हैं । सबसे पहले
नोएडा के एक छात्रा की बात
कर लेते हैं। एमिटी स्कूल में पढ़ने
वाले एक छात्र ने ऑड ईवन डॉट
कॉम के नाम से वेबसाइट बुक
कराई थी।
इसके बाद टैक्सी प्रोवाइड
करवाने वाली एक कंपनी से
अक्षित से उनकी वेबसाइट खरीद
ली। क्या आप जानते हैं कि आखिर
ये डील कितने में फािनल हुई। आप
जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये
डील 30 लाख रुपये में फािनल हुई
है। इसके अलावा IIT के कुछ छात्रों
ने मिलकर हाउसिंग. Co.in नाम
से एक वेबसाइट तैयार की थी। जब
छात्रों को पता चला कि
हाउसिंग.com के नाम से एक
वेबसािट रजिस्टर्ड है तो
उन्होंने उस वेबसाइट के मालिक से
वेबसािट बेचने की बात की।
आखिरकार ये सौदा 3 करोड़ 36
लाख में तय हुआ। अब आप अंदाजा
लगा सकते हैं कि सिर्फ 99 रुपये में
आप कितना कमा सकते हैं , वो
भी सिर्फ एक वेबसाइट की मदद
से। आगे आपको बताते हैं कि आखिर
इससे आपको और क्या फायदे मिल
सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी
कि इससे पहले फेसबुक भी भारत के
एक छात्र से उसकी वेबसािट
खरीद चुका है। फेसबुक ने 2015 में
कोच्चि के एक छात्र से उसकी
वेबसाइट खरीदी थी। कोच्चि
के इंजीनियरिंग छात्र ने मार्क
जुकरबर्ग की बेटी के नाम पर
वेबसाइट का डोमेन बुक करा
लिया था। इसके बाद उसे एक मेल
आया और वेबसाइट बेचने की बात
की गई। आखिरकार छात्र ने 47
हजार रुपये में अपनी वेबसािट बेच
दी। कुल मिलाकर कहा जा
सकता है कि सिर्फ 99 रुपये में एक
वेबसाइट का डोमेन बुक कराना
आपके लिए कितना फायदेमंद
साबित हो सकता है। इसके साथ
ही बेस्ट होम बिजनेस का इससे
बेहतरीन फंडा कोी हो ही
नहीं सकता। तो अगर आपको भी
ये ट्राई करना है तो एक बार
जरूर इस तरह डोमेन बुक करें।

YOUR ADVERTISE HERE PLEASE
CONTACT :
call SMS/WHATSAPP me

Thank you for visiting my site


© APPVILLA.MOBIE.IN 2025

XtGem Forum catalog